श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन

अयोध्या: आचार्य सत्येंद्र दास का निधन
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का आज एसजीपीजीआई लखनऊ में निधन हो गया, यह अस्पताल द्वारा पुष्टि की गई है।
उन्हें 3 फरवरी को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था और वे न्यूरोलॉजी वार्ड में एचडीयू में थे, जहां उन्हें स्ट्रोक आया था। उनके निधन से अयोध्या में शोक की लहर दौड़ गई है, और भक्तों ने उनके लिए प्रार्थना की है।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी का निधन संत समाज और श्रद्धालुओं के लिए अपूरणीय क्षति है। राम भक्तों के बीच श्रद्धा और आस्था के प्रतीक रहे आचार्य जी का जीवन प्रभु की सेवा और भक्तों के मार्गदर्शन में सदैव समर्पित रहा। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में…
— Amit Shah (@AmitShah) February 12, 2025