प्रेमिका के घर में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Jharkhand News : गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 30 वर्षीय सोहैल अंसारी का शव उसकी प्रेमिका के घर के बाहरी ग्रिल पर फंदे से लटका मिला। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए प्रेमिका के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं प्रेमिका का परिवार घर छोड़कर फरार हो गया है।
बता दें कि मृतक सोहैल अंसारी, ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य मकबूल अंसारी का बेटा था। परिजनों का दावा है कि सोहैल का पिछले एक साल से गांव की एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते कई बार गांव में पंचायत भी हुई थी। बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने सोहैल का शव प्रेमिका के घर के बाहरी ग्रिल पर रस्सी से लटका देखा, तो गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रेमिका के परिवार ने सोहैल की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
घटना की सूचना मिलते ही खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, देवरी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव की स्थिति से संकेत मिलता है कि हत्या के बाद उसे खिड़की की ग्रिल पर फंदे से लटकाया गया।
पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। घटना के बाद प्रेमिका के परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं, जिसने संदेह को और गहरा कर दिया है।