Breaking News
:

सीजी ब्रेकिंग: कोरबा नगर निगम के खाते से 79.42 लाख रुपए गायब !, सीएमएस कंपनी वसूले पैसे मगर जमा नहीं किया, एक्सिस बैंक से जुड़ा है मामला, FIR दर्ज

Rs 79.42 lakh missing from Korba Municipal Corporation's account! CMS company collected money but did not deposit it, the matter is related to Axis Bank, FIR registered

 Korba Municipal Corporation: कोरबा। कोरबा में एक्सिस बैंक पर करीब 80 लाख रुपए के गबन का आरोप लगा है। कोरबा नगर निगम के खाते से 79.42 लाख रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। नगर निगम की ओर से एक कंपनी (सीएमएस) रोजाना नकदी इकट्ठा कर एक्सिस बैंक में जमा करती थी, लेकिन जनवरी 2023 से जनवरी 2024 तक यह राशि बैंक खाते में जमा ही नहीं हुई।


Korba Municipal Corporation: निगम के सहायक लेखा अधिकारी ने दर्ज कराई एफआईआर


जब निगम को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने जांच शुरू की। जांच के बाद निगम के सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार सिकदार ने सिविल लाइन थाने में एक्सिस बैंक प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज की। आरोप है कि बैंक के तत्कालीन प्रबंधन ने इस राशि का गबन किया।


Korba Municipal Corporation: जांच के लिए बनी समिति


यह मामला टीपी नगर स्थित एक्सिस बैंक शाखा से जुड़ा है। निगम ने इसकी जांच के लिए एक समिति बनाई थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में पाया कि निगम के खाते में यह राशि जमा नहीं हुई। थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि बैंक के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बैंक प्रबंधन और निगम कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने कहा कि बैंक प्रबंधन के जिम्मेदार लोगों से पूछताछ की जाएगी और जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us