The Raja Saab Collection: पांचवें दिन सिंगल डिजिट में सिमटी द राजा साब की कमाई, फ्लॉप होने का मंडराया खतरा
The Raja Saab Collection: मुंबई। प्रभास स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ ने 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो मजबूत की, लेकिन रिलीज़ के पांचवें दिन कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसके बाद फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा मंडराने लगा है।
The Raja Saab Collection: फिल्म की शुरुआती कमाई इस प्रकार रही पेड प्रीव्यू: 9.15 करोड़, पहले दिन: 53.75 करोड़, दूसरे दिन: 53.75 करोड़, तीसरे दिन: 19.1 करोड़, चौथे दिन: 6.6 करोड़, अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें दिन फिल्म ने केवल 4.85 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही 5 दिनों की कुल कमाई 119.45 करोड़ रुपये पर सिमट गई।
The Raja Saab Collection: निगेटिव रिव्यू और दर्शकों की सुस्ती क्रिटिक्स और दर्शकों ने फिल्म की कमजोर कहानी और खराब डायरेक्शन को लेकर आलोचना की। मारुति द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग और त्योहारों के माहौल के कारण तेलुगु भाषी क्षेत्रों में शुरुआती ओपनिंग अच्छी दिखाई, लेकिन लंबे समय तक टिक नहीं पाई।
The Raja Saab Collection: बजट और संभावित फ्लॉप ‘द राजा साब’ का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये था। अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए यह फिल्म प्रभास के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक बन सकती है, जो ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ के बाद आने वाला बड़ा झटका साबित होगी।
The Raja Saab Collection: स्टार कास्ट और रिलीज़ जानकारी
फिल्म को मारुति ने निर्देशित किया है और यह पीपुल्स मीडिया फैक्ट्री के तहत टीजी विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित है। फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इसे भारत में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ किया गया।

