"Naxal Mukt Garh - Mission 26” Conclave & Awards: जगदलपुर में एशियन न्यूज़ एवं न्यूज़प्लस 21 द्वारा “नक्सलमुक्त गढ़ - मिशन 26” कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन
"Naxal Mukt Garh - Mission 26” Conclave & Awards: जगदलपुर: जगदलपुर में एशियन न्यूज़ एवं न्यूज़प्लस 21 द्वारा “नक्सलमुक्त गढ़ मिशन 26” कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष कार्यक्रम 16 जनवरी, शुक्रवार को शाम 4:30 बजे से होटल एम्बिशन, एनएच-30, आसना रोड, जगदलपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य बस्तर अंचल को नक्सलवाद से मुक्त करने के प्रयासों, विकास कार्यों और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना है।
"Naxal Mukt Garh - Mission 26” Conclave & Awards: इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप और भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं बस्तर प्रभारी किरण सिंह देव उपस्थित रहेंगे। वहीं अति विशिष्ट अतिथियों में विधायक विनायक गोयल, विधायक चेतराम अटामी और शिवशंकर राव महि शामिल होंगे। कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और विकास के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा की जाएगी।
"Naxal Mukt Garh - Mission 26” Conclave & Awards: ‘मिशन 26’ कॉन्क्लेव के तहत प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, सुरक्षाबलों और समाजसेवियों की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

