PM Modi At 28th CSPOC: प्रधानमंत्री मोदी ने कॉमनवेल्थ के स्पीकर्स और प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स के 28वें कॉन्फ्रेंस का किया उद्घाटन, संबोधन में कही ये बात...
PM Modi At 28th CSPOC: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर के संविधान सदन में राष्ट्रमंडल देशों के पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की। इसमें 42 राष्ट्रमंडल देशों और 4 अर्ध-स्वायत्त संसदों के कुल 61 स्पीकर एवं पीठासीन अधिकारी शामिल हुए।
PM Modi At 28th CSPOC: उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह स्थान भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का महत्वपूर्ण केंद्र है। गुलामी के अंतिम वर्षों में यहीं संविधान सभा की बैठकें हुईं और स्वतंत्र भारत की नींव रखी गई। 75 वर्षों तक यह संसद भवन रहा, जहां देश के भविष्य से जुड़े बड़े फैसले लिए गए। अब इसे संविधान सदन नाम दिया गया है।
PM Modi At 28th CSPOC: पीएम ने स्पीकर्स की भूमिका पर हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि स्पीकर को खुद ज्यादा बोलने का मौका नहीं मिलता, बल्कि उनका काम दूसरों को सुनना और सभी को बोलने का अवसर सुनिश्चित करना होता है। स्पीकर्स में धैर्य और मुस्कान से उत्साही सदस्यों को संभालने की समान विशेषता होती है।
PM Modi At 28th CSPOC: भारत की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। यहां यूपीआई सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट सिस्टम, सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादन, दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक, तीसरा बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम, तीसरा बड़ा एविएशन मार्केट, चौथा बड़ा रेल नेटवर्क और तीसरा बड़ा मेट्रो नेटवर्क है। भारत का लोकतंत्र अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने वाला है। लोक कल्याण की भावना से काम करते हुए पिछले कुछ वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं।
PM Modi At 28th CSPOC: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में हम संसदीय परंपराओं, अनुभवों और जनकल्याणकारी नीतियों को साझा करने के लिए एकत्र हुए हैं। सात दशकों की संसदीय यात्रा में लोकतंत्र को मजबूत किया गया है।

