Balodabazar violence case: बलौदाबाजार हिंसा केस में भी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी
- Pradeep Sharma
- 14 Jan, 2026
Balodabazar violence case: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में कलेक्टोरेट परिसर में आगजनी और तोडफ़ोड़ से जुड़े मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार किया है।
Balodabazar violence case: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में कलेक्टोरेट परिसर में आगजनी और तोडफ़ोड़ से जुड़े मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद अमित बघेल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने अमित बघेल को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।
Balodabazar violence case: बता दें कि, अमित बघेल पर अग्रवाल समाज के पुरोधा महाराज अग्रसेन और सिंधी समाज के ईष्ट देव झूलेलाल पर विवादित टिप्पणी की मामले में पहले ही मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार, इससे पहले छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के दो पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव और संगठन मंत्री दिनेश वर्मा को हिरासत में लिया गया था। दोनों से पूछताछ के बाद अमित बघेल की गिरफ्तारी की गई है।
Balodabazar violence case: बता दें कि, 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में कलेक्टोरेट परिसर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, संयुक्त कार्यालय और तहसील कार्यालय में तोडफ़ोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई थीं। इस दौरान सरकारी और निजी वाहनों को भी नुकसान पहुंचा था। इन घटनाओं के संबंध में बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में कुल 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
Balodabazar violence case: पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कई मामलों में चालान न्यायालय में पेश किए जा चुके हैं और कुछ प्रकरणों में गवाही की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

