Breaking News
:

Aamir Khan Gauri Spratt: गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का हाथ थामे ‘हैप्पी पटेल’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे आमिर खान, वीडियो VIRAL

Aamir Khan Gauri Spratt

Aamir Khan Gauri Spratt: मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। किरण राव से तलाक के बाद आमिर अब गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं और दोनों अक्सर साथ नजर आने लगे हैं। बुधवार रात आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित की गई, जहां आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का हाथ थामे पहुंचे। उनकी एंट्री ने पैपराजी और फैंस का ध्यान तुरंत अपनी ओर खींच लिया।


Aamir Khan Gauri Spratt: स्क्रीनिंग के दौरान आमिर और गौरी बेहद खुश और कंफर्टेबल नजर आए। दोनों ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए और मुस्कुराते हुए कैमरे का सामना किया। खास बात यह रही कि इसी इवेंट में आमिर की एक्स वाइफ किरण राव भी मौजूद थीं, लेकिन इसके बावजूद आमिर और गौरी ने खुलकर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इस पूरे पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


Aamir Khan Gauri Spratt: गौरी स्प्रैट इस मौके पर ब्लैक कलर की एलिगेंट आउटफिट में दिखाई दीं। हल्का मेकअप और सटल स्टाइलिंग के साथ उनका लुक काफी ग्रेसफुल लग रहा था। वहीं आमिर खान कैजुअल लेकिन स्टाइलिश अवतार में नजर आए। दोनों की केमिस्ट्री को देखकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।


Aamir Khan Gauri Spratt: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो पर यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि तलाक के बाद आमिर को इस तरह खुश देखकर अच्छा लग रहा है, तो कुछ फैंस ने गौरी को उनकी लाइफ के लिए परफेक्ट पार्टनर बताया। इस खास स्क्रीनिंग में आमिर का पूरा परिवार भी मौजूद रहा। उनकी मां, बहनें और करीबी रिश्तेदार भी इवेंट में शामिल हुए, जिससे माहौल और भी खास बन गया।


Aamir Khan Gauri Spratt: गौरतलब है कि आमिर खान पहले अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते थे, लेकिन हाल के दिनों में वह गौरी स्प्रैट के साथ खुलकर पब्लिक अपीयरेंस दे रहे हैं। इंटरव्यू में भी वह कई बार गौरी की तारीफ कर चुके हैं। वहीं फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्सुकता है, क्योंकि यह आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की अहम परियोजनाओं में से एक मानी जा रही है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us