Breaking News
:

Raipur City News: नवा रायपुर में बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी एंड कन्वेंशन सेंटर, 21 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे भूमिपूजन

Raipur City News: रायपुर। Chitrotpala Film City: नवा रायपुर के सेक्टर-23 माना–तूता में प्रस्तावित चित्रोत्पला फिल्म सिटी एंड कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की समीक्षा बैठक छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

 Raipur City News: रायपुर। Chitrotpala Film City: नवा रायपुर के सेक्टर-23 माना–तूता में प्रस्तावित चित्रोत्पला फिल्म सिटी एंड कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की समीक्षा बैठक छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुंबई की ईगल स्टूडियोज़ एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा प्रोजेक्ट का विस्तृत मास्टर प्लान प्रस्तुत किया गया।


Raipur City News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 जनवरी को फिल्म सिटी का भूमिपूजन करेंगे, जिसके बाद निर्माण कार्य में तेजी आएगी। छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड और ईगल स्टूडियोज़ के बीच इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर अनुबंध की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।


Raipur City News: बैठक में अध्यक्ष नीलू शर्मा ने एजेंसी को आवश्यक सुझाव देते हुए प्रोजेक्ट को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और तय मानकों के अनुरूप क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिटी छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण, पर्यटन, निवेश और स्थानीय सिनेमा के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।


Raipur City News: डीबीएफओटी, पीपीपी मॉडल पर बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी


यह परियोजना डीबीएफओटी/पीपीपी मॉडल पर लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जाएगी। इसमें कंपनी द्वारा 250 करोड़ रुपए तथा केंद्र सरकार द्वारा 150 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। अन्य मदों को मिलाकर कुल निवेश लगभग 500 करोड़ रुपए अनुमानित है।


Raipur City News: फिल्म सिटी में अत्याधुनिक फिल्म स्टूडियो, स्थायी शूटिंग सेट (स्कूल, अस्पताल, जेल, पुलिस स्टेशन), कृत्रिम नदी और पर्वत, भव्य कन्वेंशन सेंटर, जनजातीय सांस्कृतिक केंद्र, ई-बस सेवा, रिसॉर्ट्स, प्री और पोस्ट प्रोडक्शन सुविधाएं, कलाकारों व तकनीकी स्टाफ के लिए आवास, फूड कोर्ट, तालाब और उद्यान जैसी बहुआयामी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।


Raipur City News: फिल्म टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा


नवा रायपुर की हरियाली और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते यहां बॉलीवुड स्तर की शूटिंग संभव हो सकेगी। फिल्म सिटी के निर्माण से फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और छत्तीसगढ़ी एवं हिंदी फिल्मों के लिए वन-स्टॉप शूटिंग सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे बाहरी लोकेशन पर निर्भरता कम होगी।


Raipur City News: इस परियोजना से स्थानीय फिल्म निर्माताओं और युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर और वैश्विक मंच मिलेगा, साथ ही छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत के प्रचार-प्रसार को भी नई दिशा मिलेगी। बैठक में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य, उप महाप्रबंधक पूनम शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us