IND vs NZ T20: भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच के लिए टिकट बुकिंग आज से शुरू, स्टूडेंट्स को मात्र 800 रुपये में मिलेगा एंट्री, जानें
IND vs NZ T20: रायपुर: राजधानी रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर टिकटों की कीमत और बिक्री की पूरी जानकारी जारी कर दी गई है।
IND vs NZ T20: स्टूडेंट्स के लिए विशेष सुविधा देते हुए टिकट मात्र 800 रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन एक छात्र को केवल एक टिकट ही मिलेगी। सामान्य दर्शकों के लिए अपर सिटिंग टिकट 2000 रुपये, जबकि लोअर सिटिंग की टिकटें 2500, 3000 और 3500 रुपये की श्रेणी में होंगी।
IND vs NZ T20: प्रीमियम कैटेगरी में सिल्वर टिकट 7500 रुपये, गोल्ड 10,000 रुपये और प्लैटिनम 12,500 रुपये में मिलेंगी। कॉर्पोरेट दर्शकों के लिए कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 25,000 रुपये निर्धारित की गई है।
IND vs NZ T20: टिकटों की ऑनलाइन बिक्री ticketgenie.in वेबसाइट पर आज 15 जनवरी की रात 7:30 बजे से शुरू हो रही है। एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट ही खरीद सकेगा। ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शक 19 जनवरी से फिजिकल टिकट रिडेम्प्शन करा सकेंगे।
IND vs NZ T20: दर्शकों की सुविधा और पारदर्शिता के लिए स्टेडियम प्रबंधन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। मैदान के अंदर फूड विक्रेताओं के कर्मचारियों की टी-शर्ट पर खाने-पीने की कीमतें लिखना अनिवार्य होगा। साथ ही, स्टेडियम परिसर में फूड मेन्यू और दाम स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाएंगे।

