Thailand crane collapse on passenger train: चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन, 22 लोगों की मौत, कई पटरी डब्बे से उतरे
Thailand crane collapse on passenger train: बैंकॉक। थाइलैंड में बुधवार सुबह एक निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल लाइन पर एक क्रेन के पैसेंजर ट्रेन पर गिरने के बाद रेलगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे में कम से कम 22 लोगों की जान चली गई है। वहीं ट्रेन के डिब्बों में भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 9 बजे हुई।
Thailand crane collapse on passenger train: नखोन रत्चासिमा के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक क्रेन का इस्तेमाल एलिवेटेड हाई-स्पीड रेलवे बनाने के लिए किया जा रहा था। बुधवार को बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी जा रही ट्रेन पर अचानक क्रेन गिर पड़ी। मृतकों का आंकड़ा फिलहाल और बढ़ सकता है क्योंकि पुलिस ने बताया है कि हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।
Thailand crane collapse on passenger train: अब तक 40 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक ट्रेन के पटरी से उतरते ही ट्रेन आग भी लग गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव दल ट्रेन के अंदर फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। परिवहन मंत्री पिफात रत्चाकितप्रकान ने कहा कि ट्रेन में 195 लोग सवार थे और अधिकारी मृतकों की पहचान करने में जुटे हुए हैं।

