UP: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई आस्था की खिचड़ी, मुख्यमंत्री ने दीं मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं
UP: गोरखपुर: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की परंपरा अनुसार महायोगी गुरु गोरखनाथ को विधि-विधान से पवित्र खिचड़ी अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शिवावतार महायोगी से लोकमंगल और सभी नागरिकों के सुख-समृद्ध जीवन की कामना की।
UP: खिचड़ी अर्पण के बाद सीएम योगी ने देशवासियों, संतों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई दी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बुधवार से ही प्रदेश के पवित्र स्थलों पर लाखों श्रद्धालु आस्था प्रकट कर रहे हैं। गोरखपुर में लाखों लोगों ने बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई, जबकि प्रयागराज में संगम पर आस्था की डुबकी लगाई। यह क्रम गुरुवार को भी जारी है।
UP: मुख्यमंत्री ने इसे अपना सौभाग्य बताया कि उन्हें मंदिर की विशेष पूजा के बाद खिचड़ी चढ़ाने का अवसर मिला। उन्होंने मकर संक्रांति को सूर्य उपासना का महत्वपूर्ण पर्व बताया, जहां सूर्यदेव जगत की आत्मा हैं। धनु से मकर राशि में सूर्य के संक्रमण को मकर संक्रांति कहा जाता है, जिसके बाद उत्तरायण शुरू होता है और मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं।
UP: सीएम योगी ने कहा कि यह पर्व देश के हर कोने में अलग-अलग नामों पूर्व में बिहू, पश्चिम में लोहड़ी, दक्षिण में पोंगल और उत्तर में खिचड़ी संक्रांति से मनाया जाता है। प्रयागराज और गोरखपुर आए श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए उन्होंने सभी के लिए मंगल कामना की।

