Magh Mela 2026: षटतिला एकादशी पर संगम में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, 9.5 लाख ने लगाई आस्था की डुबकी
Magh Mela 2026: प्रयागराज। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम तट पर षटतिला एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं का बड़ा हुजूम उमड़ा। इस पवित्र दिन, सुबह 6 बजे तक 9.5 लाख भक्तों ने संगम में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। माघ मेले में सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।
Magh Mela 2026: आस्था और श्रद्धा का नजारा
माघ मेला 2026 की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 3 जनवरी को हुई थी। कल्पवास के दौरान श्रद्धालु दिन में दो बार गंगा में स्नान करते हैं और अपने आराध्य देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं। त्रिवेणी संगम आरती सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस साल 5 लाख से अधिक कल्पवासी माघ मेले में भाग ले रहे हैं। देश और दुनिया के कोने-कोने से आए बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा श्रद्धालु तड़के से ही संगम में आस्था की डुबकी लगाते दिखाई दिए।
Magh Mela 2026: भीड़ प्रबंधन और यातायात सुविधा
पिछले माघ मेला-2024 में इस अवसर पर लगभग 28.95 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था। इस साल श्रद्धालुओं की संख्या लगभग तीन गुना बढ़ने की संभावना के चलते प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए मेगा प्लान तैयार किया है। माघ मेला अधिकारी ऋषिराज के अनुसार, सुगम यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए इस बार 42 अस्थायी पार्किंग स्थल विकसित किए गए हैं, जिनमें लगभग एक लाख से अधिक वाहन पार्क किए जा सकेंगे।

