CG Liquor Scam : सौम्या चौरसिया की अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, इस दिन सुनाया जाएगा निर्णय
- Rohit banchhor
- 08 Jan, 2026
कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अंतरिम राहत प्रदान करते हुए अंतिम फैसले तक के लिए स्थिति सुरक्षित रखी है।
CG Liquor Scam : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार सौम्या चौरसिया की अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच ने मामले में सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रखा है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अंतरिम राहत प्रदान करते हुए अंतिम फैसले तक के लिए स्थिति सुरक्षित रखी है।
सुनवाई के दौरान सौम्या चौरसिया की ओर से दलील दी गई कि ACB/EOW द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट के खिलाफ अग्रिम जमानत दी जाए। उल्लेखनीय है कि सौम्या चौरसिया को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था, और तब से यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
अब इस मामले में हाईकोर्ट अपना निर्णय 13 जनवरी को सुनाएगा, जिसे लेकर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं। यह फैसला न केवल सौम्या चौरसिया की जमानत की दिशा तय करेगा, बल्कि शराब घोटाले की जांच और आगामी कानूनी प्रक्रिया पर भी असर डालेगा।

