Share Market: ओपनिंग बेल में फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर
Share Market: मुंबई: विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली और वैश्विक स्तर पर टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितता के कारण भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। निवेशकों की सतर्कता के चलते प्रमुख सूचकांक दबाव में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 53.88 अंक की गिरावट के साथ 83,573.11 पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 16.55 अंक फिसलकर 25,719.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 90.12 पर खुला।
Share Market: सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), बजाज फिनसर्व, इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से पिछड़ने वाली रही। दूसरी ओर टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), एनटीपीसी और एक्सिस बैंक में खरीदारी देखी गई।
Share Market: एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। हालांकि अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
Share Market: विशेषज्ञों का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव, ऊंची कच्ची तेल कीमतें और एफआईआई की बिकवाली बाजार की अस्थिरता बढ़ा रही है। एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर और मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने कहा कि निफ्टी का 26,100 से ऊपर ब्रेकआउट या प्रमुख समर्थन स्तरों की रक्षा बाजार की दिशा तय करेगी।
Share Market: वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत गिरकर 65.15 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। मंगलवार को एफआईआई ने 1,499.81 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की, जबकि डीआईआई ने 1,181.78 करोड़ रुपये की खरीदारी की। बाजार मंगलवार को कमजोर बंद हुआ था सेंसेक्स 250 अंक और निफ्टी 58 अंक नीचे।

