रायपुर रिंग रोड हादसा: तेज रफ्तार SUV ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर, मेन लाइन से उछाल कर सर्विस रोड पर पहुंची स्कार्पियो, देखें वीडियो

रायपुर: राजधानी रायपुर के रिंग रोड पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी ने तीन अन्य गाड़ियों को टक्कर मार दी। यह हादसा राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां स्कार्पियो की तेज रफ्तार ने सड़क पर कोहराम मचा दिया। हादसे के बाद, स्कार्पियो गाड़ी सड़क किनारे बनी नाली से उछाल कर सर्विस रोड पर आ गई, जिससे चालक को गंभीर चोटें आईं। हादसा सेल्फ ड्राइव कार के ऑफिस के बाहर हुआ।
घायल अवस्था में चालक को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्कार्पियो की तेज रफ्तार और दुर्घटना का पूरा दृश्य कैद हुआ है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह गाड़ी नियंत्रण खोकर अन्य वाहनों से टकराती है।
स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है और यह स्पष्ट करने की कोशिश कर रही है कि हादसा किस कारण से हुआ। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि स्कार्पियो के चालक की लापरवाही या कोई अन्य कारण था।