Pahalgam terror attack: पीएम मोदी का कानपुर दौरा रद्द, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सेना प्रमुखों के साथ बैठक
- Pradeep Sharma
- 23 Apr, 2025
Pahalgam terror attack: नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले ने पूरे देश को हिला दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी दौरा बीच में छोड़कर भारत पर लौट आए हैं और अपना 24 अप्रैल का कानपुर दौरा भी रद्द कर दिया है।
Pahalgam terror attack: नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले ने पूरे देश को हिला दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी दौरा बीच में छोड़कर भारत पर लौट आए हैं और अपना 24 अप्रैल का कानपुर दौरा भी रद्द कर दिया है।
Pahalgam terror attack: इस हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई है. जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। Pahalgam terror attack: बैठक में 3 सैन्य चीफ ने अपनी तयारियों को लेकर रक्षा मंत्री जानकारी दी है। खबर है कि भारत इस हमले की जवाब की तैयारी कर रहा और 2019 जैसे एयर स्ट्राइक एक बार फिर हो सकती है।
Pahalgam terror attack: आज कश्मीर बंद का आह्वान
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने आतंकवादी हमले के विरोध में आज पूर्ण कश्मीर बंद का आह्वान किया है। महबूबा मुफ्ती ने अपनी पोस्ट में कहा, 'चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू ने पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार को पूर्ण बंद का आह्वान किया है। मैं सभी कश्मीरियों से अपील करती हूं कि वे पहलगाम में हुए हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के सम्मान में इस बंद का समर्थन करने के लिए एकजुट हों।
READ MORE-बिग ब्रेकिंग: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला के बाद कुछ बड़ा करने की तैयारी, शाम 6 बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में होगा फैसला, कश्मीर घाटी में आर्मी अलर्ट

