CG News : ज्वेलरी शॉप के बेसमेंट से 25 किलो चांदी और ढाई लाख नकद पार, व्यापारियों में दहशत का माहौल
CG News : रायपुर। गोबरा नवापारा में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और सुनियोजित चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे व्यापारिक क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। गिट्टीपारा स्थित कमलेश ज्वेलर्स के बेसमेंट को निशाना बनाते हुए चोर करीब 25 किलो चांदी और लगभग ढाई लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए। चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।
हैरानी की बात यह है कि ज्वेलरी शॉप के साथ ही दुकान संचालक का निवास भी जुड़ा हुआ है, इसके बावजूद चोर बिना किसी आहट के बेसमेंट तक पहुंच गए और वारदात को अंजाम देकर निकल गए। दुकान संचालक को सुबह दुकान खोलने पर चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
संदिग्धों की तलाश के लिए डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों के सुराग मिल सकें। इस बड़ी चोरी के बाद गोबरा नवापारा के व्यापारियों में भारी आक्रोश और डर का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही चांदी चौक इलाके में 8 से 10 नकाबपोश युवक हथियारों के साथ CCTV में कैद हुए थे।
उस वक्त भी किसी बड़ी वारदात की आशंका जताई गई थी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब इस वारदात के बाद स्थानीय व्यापारी पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है।

