Jagannath Puri Temple: पुरी मंदिर रत्न भंडार की रक्षा करते मिले नाग.. ? जानें और क्या क्या मिला, किस रहस्य से उठा पर्दा
- Pradeep Sharma
- 15 Jul, 2024
Jagannath Puri Temple: रविवार को जब 4 दशक से ज्यादा समय के बाद पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रखे रत्न भंडार को दोबारा खोला गया तो इस बड़े रहस्य से भी पर्दा उठ गया। मान्यता है कि प्राचीन मंदिरों में जहां सोना-चांदी, खजाना
पुरी। Jagannath Puri Temple: रविवार को जब 4 दशक से ज्यादा समय के बाद पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रखे रत्न भंडार को दोबारा खोला गया तो इस बड़े रहस्य से भी पर्दा उठ गया। मान्यता है कि प्राचीन मंदिरों में जहां सोना-चांदी, खजाना रखा होता है उसकी रक्षा जहरीले नाग सांप करते हैं। ऐसी मान्यताओं को देखते हुए पुरी के जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट ने 14 जुलाई को खुलने जा रहे रत्न भंडार के मद्देनजर कुशल संपेरे को भी साथ रखा था। लेकिन, रत्न भंडार के अंदर जाने वाली टीम को अंदर दाखिल होने वालों को कहीं भी सांप नजर नहीं आए। बता दें कि भगवान लोकनाथ को रत्न भंडार का रक्षक माना जाता है और लोकनाथ मंदिर में आज्ञा माला होने के बाद प्रक्रिया शुरू की गई।

