Breaking News
:

India A vs Australia A: कानपुर में होटल का खाना खाकर बीमार हुए चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, हेनरी थॉर्नटन अस्पताल में भर्ती, जानें ताजा हेल्थ अपडेट

India A vs Australia A

तत्काल रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य तीन खिलाड़ियों को जांच के बाद छुट्टी दे दी गई।

India A vs Australia A: कानपुर। Henry Thornton Hospitalised In Kanpur: भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के चार खिलाड़ियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को पेट से संबंधित संक्रमण की शिकायत हुई, जिनमें से तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की स्थिति अधिक गंभीर थी। उन्हें तत्काल रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य तीन खिलाड़ियों को जांच के बाद छुट्टी दे दी गई।


सूत्रों के मुताबिक, खिलाड़ियों की तबीयत खराब होने की वजह शायद होटल का खाना हो सकता है, लेकिन अस्पताल या ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। टीम मैनेजर ने बताया कि चारों खिलाड़ियों को सावधानी के तौर पर अस्पताल जांच के लिए भेजा गया था। जांच के बाद तीन खिलाड़ियों की रिपोर्ट सामान्य आई। लेकिन हेनरी थॉर्नटन में गंभीर संक्रमण मिला, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। अब उनकी तबीयत ठीक है और उन्हें भी छुट्टी मिल गई है।


टीम मैनेजमेंट ने डाइट में किया बदलाव

इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम मैनजमेंट ने खिलाड़ियों की डाइट में बदलाव किया है और स्थानीय भोजन से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इससे टीम की तैयारियों पर कुछ असर जरूर पड़ा है, लेकिन मैनेजमेंट ने साफ किया है कि खिलाड़ियों की सेहत सर्वोपरि है। बताया जा रहा है कि ये सभी खिलाड़ी पहले वनडे मैच का हिस्सा थे। टीम की मेडिकल यूनिट लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और खिलाड़ियों को स्थानीय पानी व भोजन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।


हेनरी थॉर्नटन की स्थिति में सुधार

वहीं, रीजेंसी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हेनरी थॉर्नटन की तबीयत में सुधार हो रहा है, लेकिन वे कब तक मैदान पर लौटेंगे, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। इस पूरे मामले में होटल लैंडमार्क के मैनेजमेंट ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। हालांकि फूड डिपार्टमेंट ने होटल से खाने के सैंपल लेकर जांच की, जिसमें कोई भी गड़बड़ी नहीं पाई गई।


होटल प्रबंधन का कहना है कि खिलाड़ियों की तबीयत खराब होने का कारण मौसम में अचानक आया बदलाव भी हो सकता है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी लैंडमार्क होटल की गुणवत्ता पर भरोसा जताते हुए कहा कि यदि भोजन में कोई समस्या होती तो और भी खिलाड़ी प्रभावित होते।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us