Breaking News
:

Dinesh Karthik-Rohit Sharma: रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जानें के बाद दिनेश कार्तिक ने किया इमोशनल पोस्ट, कहा- 'आपने सिखाया- डरकर नहीं, दबदबे के साथ खेलो'

Dinesh Karthik-Rohit Sharma

Dinesh Karthik-Rohit Sharma: मुंबई: भारतीय क्रिकेट में शनिवार को ऐतिहासिक मोड़ आ गया। चयनकर्ताओं ने वनडे टीम की कप्तानी से रोहित शर्मा को हटा दिया और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी। यह फैसला 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी के तहत लिया गया, लेकिन इससे करोड़ों फैंस के दिलों में उदासी छा गई। रोहित के पुराने साथी और आरसीबी के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर भावुक वीडियो शेयर कर रोहित की तारीफ की, जो फैंस के बीच वायरल हो गया।




Dinesh Karthik-Rohit Sharma: कार्तिक ने कहा, "रोहित शर्मा, आपका हार्दिक धन्यवाद। आप एक शानदार कप्तान रहे रणनीतिक रूप से बुद्धिमान और अपनी सहजता से सबको जोड़ने वाले। आपने टीम को सिखाया कि बड़े मौकों पर कैसे जीता जाता है। पहले दबाव में हम पीछे हट जाते थे, लेकिन आपने आक्रामकता और जोखिम लेने का जज्बा जगाया।" उन्होंने रोहित की विरासत को याद करते हुए कहा कि यह सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि माइंडसेट है जो उन्होंने टीम में स्थापित किया।




Dinesh Karthik-Rohit Sharma: रोहित की कप्तानी में भारत ने सुनहरा दौर देखा। 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अपराजित रहकर खिताब जीते। 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल तक अपराजित सफर, जहां सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से हार मिली। तीनों आईसीसी टूर्नामेंट्स में मात्र एक हार! 56 वनडे में 42 जीत 76% स्ट्राइक रेट, भारतीय इतिहास का सर्वश्रेष्ठ। कार्तिक ने लिखा, "आपने टीम को बेहतर स्थिति में छोड़ा। एशिया कप में युवाओं की अपराजित जीत आपकी देन है। आपने जीतने का जज्बा सिखाया।"




Dinesh Karthik-Rohit Sharma: अब शुभमन गिल के कंधों पर भविष्य। रोहित और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में हैं, लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा कि दोनों 2027 वर्ल्ड कप के लिए प्रतिबद्ध नहीं। फैंस कयास लगा रहे हैं कि दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका सीरीज में संन्यास घोषणा हो सकती है। रोहित का अध्याय खत्म नहीं हुआ; उनकी 'हिटमैन' वाली आक्रामकता भारतीय क्रिकेट की आत्मा बनेगी। गिल की ऊर्जा और रोहित का अनुभव मिलकर नई ऊंचाइयां छुएंगे।




Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us