Create your Account
MP News: मां ने नहीं दिलाया कुरकुरे तो बच्चे ने कर दिया पुलिस इमरजेंसी नंबर 112 में कॉल; बोला- मम्मी ने बांधकर पीटा…
MP News: सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो सुनने में जितनी मजेदार है, उतनी ही दिल को छूने वाली भी। एक छोटे से बच्चे ने अपनी मां और बहन की शिकायत करने के लिए पुलिस की इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल कर दिया, क्योंकि उन्होंने उसे 20 रुपये के कुरकुरे मांगने पर रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी। बच्चे की शिकायत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
MP News: यह मजेदार वाकया सिंगरौली के खुटार चौकी के अंतर्गत आने वाले चितरवई कला गांव का है। मासूम बच्चे ने जब अपनी मां से 20 रुपये मांगे ताकि वह अपने पसंदीदा कुरकुरे खरीद सके, तो मां और बहन को गुस्सा आ गया। गुस्से में दोनों ने बच्चे को रस्सी से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी। लेकिन इस छोटे से शेर ने हार नहीं मानी और सीधे पुलिस को फोन ठोक दिया। फोन पर बच्चे की शिकायत सुनकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। बच्चा फोन पर रोने लगा, तो पुलिस ने बड़े ही प्यार से उसे ढांढस बंधाया और जल्दी पहुंचने का वादा किया।
"हैलो पुलिस अंकल- कुरकुरे के लिए ₹20 मांगे तो मां और बहन बहुत मारी है हमको"
मध्य प्रदेश के सिंगरौली से दिन बना देने वाला वीडियो... pic.twitter.com/f4MozRCdU2
MP News: शिकायत मिलते ही डायल 112 के पुलिसकर्मी उमेश विश्वकर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चे और उसकी मां को बुलाकर दोनों की काउंसलिंग की। उमेश ने मां को समझाया कि बच्चे को मारना-पीटना सही नहीं है और उसे प्यार से समझाना चाहिए। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। पुलिसकर्मी ने अपने दिलदार अंदाज में बच्चे के लिए कुरकुरे खरीदकर उसे दे दिए। बस, फिर क्या था, बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और यह प्यारा सा किस्सा कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
MP News: इस घटना का वीडियो, जिसमें बच्चा अपनी शिकायत दर्ज कराता है और पुलिसकर्मी उसे प्यार से समझाते हैं अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर हंस भी रहे हैं और पुलिस की संवेदनशीलता की तारीफ भी कर रहे हैं। कोई कह रहा है, ‘ये बच्चा तो बड़ा होकर कुछ बड़ा करेगा।’ तो कोई पुलिस के इस प्यारे अंदाज का कायल हो गया।
Related Posts
More News:
- 1. Raipur City News: मेकाहारा अस्पताल: डस्टबिन में भ्रूण फेंकने की घटना में नया मोड़! बुर्का पहनी 2 महिलाएं CCTV में कैद, देखें वीडियो
- 2. CG News : खेत की रखवाली करने निकले किसान को हाथी ने पटककर मार डाला, दहशत में ग्रामीण
- 3. Stampede at Kasi Bugga Venkateswara Swamy Temple: काशी बुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर भगदड़ में मारे जानें वाले लोगों की संख्या बढ़कर हुई 10, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
- 4. Earthquake in Japan: जापान में 6.8 तीव्रता का भूकंप, आफ्टरशॉक्स के बाद सुनामी की चेतावनी, खतरे में पूर्वी तट
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

