Share Market: शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट, सेंसेक्स 769 अंक लुढ़का, निवेशकों के 7 लाख करोड़ स्वाहा
Share Market: मुंबई: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। बेंचमार्क इंडेक्स में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 769.67 अंक (0.94%) टूटकर 81,537.70 पर और एनएसई निफ्टी 241.25 अंक (0.95%) गिरकर 25,048.65 पर बंद हुआ। बाजार हरे निशान पर खुला था और सेंसेक्स 82,516 के उच्च स्तर तक पहुंचा, लेकिन मुनाफावसूली और बिकवाली से गिरावट आई। शेयर बाजार में इस भारी गिरावट के कारण निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 458.50 लाख करोड़ से घटकर 451.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।
Share Market: गिरावट के प्रमुख कारणों में हेवीवेट शेयरों में भारी बिकवाली रही। एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, इंडिगो, अदाणी पोर्ट्स और आईटीसी जैसे शेयर 2-6% तक लुढ़के। अदाणी ग्रुप के शेयरों में 13% तक की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसका मुख्य कारण अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) की कानूनी कार्रवाई है। SEC ने गौतम अदाणी और सागर अदाणी को ई-मेल से समन भेजने की अनुमति मांगी है।
Share Market: सेक्टरवार गिरावट व्यापक रही। रियल्टी में 2% से अधिक, जबकि ऑटो, मीडिया, फाइनेंशियल और ऑयल एंड गैस सेक्टर भी दबाव में रहे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली ने बाजार को कमजोर किया। जनवरी में 13वें लगातार सत्र में एफआईआई नेट सेलर रहे।
Share Market: विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर 92 तक पहुंचा और 91.88 पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों (निक्केई, कोस्पी) में बढ़त रही, जबकि अमेरिकी बाजार (डाउ, एसएंडपी, नैस्डैक) भी मजबूत बंद हुए।

