Raipur City News: अलग-अलग नामांकन दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी, पति के स्कूटी पर सवार होकर कलेक्टोरेट पहुंची दीप्ति दुबे, भूपेश बघेल भी रहे मौजूद

- Pradeep Sharma
- 28 Jan, 2025
Raipur City News: नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन दाखिले के आखिरी दिन राजधानी रायपुर में पूरे दिन नॉमिनेशन का दौर चलता रहा। रायपुर में भाजपा प्रत्याशियों ने एक साथ रैली की शक्ल में नामांकन दाखिल किया। जबकि कांग्रेस प्रत्याशियों ने अ
रायपुर। Raipur City News: नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन दाखिले के आखिरी दिन राजधानी रायपुर में पूरे दिन नॉमिनेशन का दौर चलता रहा। रायपुर में भाजपा प्रत्याशियों ने एक साथ रैली की शक्ल में नामांकन दाखिल किया। जबकि कांग्रेस प्रत्याशियों ने अलग-अलग नामांकन दाखिल किया। यह पहला मौका था जब कांग्रेस की कोई रैली भी नहीं निकली।
Raipur City News: रायपुर नगर निगम की मेयर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने अपने पति प्रमोद दुबे के साथ स्कूटी पर सवार होकर कलेक्टोरेट पहुंची और पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर गिनती के नेता ही मौजूद थे।
Raipur City News: मैं और मेरे पति साथ मिलकर काम करेंगे : दीप्ति दुबे
कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने नामांकन दाखिल दाखिल करने के बाद कहा कि, शहर की पहचान चाकूपुर की बन गई है, इसे बदलना है। ग्रीन सिटी के रुप में शहर को डेवलप करने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि, अर्धनारीश्वर के रूप में मैं और मेरे पति साथ काम करेंगे उनका अनुभव और मेरी ऊर्जा से शहर के लिए काम करेंगे। उनके पति और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा- रायपुर की जनता अब असली डबल इंजन देखेगी। दीप्ति जीतेंगी तो रायपुर को दो महापौर मिलेंगे। महापौर के रुप में दीप्ति सेवा करेंगी, मैं भी उनके साथ काम करूंगा।