IMC 2025 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शुभारंभ, बोले - 1 जीबी डेटा की कीमत चाय के कप से भी कम

IMC 2025 : नई दिल्ली: नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 8 से 11 अक्टूबर तक चलने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। एशिया के सबसे बड़े टेक और टेलीकॉम इवेंट में 150 से अधिक देशों के 1.5 लाख विजिटर्स और 400 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।
IMC 2025 : पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और भारत की युवा पीढ़ी इसमें अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने सस्ते डेटा पर जोर देते हुए बताया कि 1 जीबी डेटा की कीमत चाय के कप से भी कम है, जिसने डिजिटल कनेक्टिविटी को हर भारतीय की जिंदगी का हिस्सा बना दिया। भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत 2 लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा गया है।
IMC 2025 : मोदी ने 6जी, एआई, साइबर सिक्योरिटी, सेमीकंडक्टर, और ग्रीन-टेक जैसे क्षेत्रों में भारत के उज्ज्वल भविष्य की बात की। उन्होंने कहा कि तेज इंटरनेट स्पीड जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाती है। IMC 2025 में 800 से अधिक स्पीकर और 100 से ज्यादा सेशन होंगे, जिनमें जापान, कनाडा, और रूस जैसे देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह आयोजन वैश्विक सहयोग का प्रतीक है।