CG News: डोंगरगढ़-गोंदिया रेलवे लाइन के चौथे ट्रैक को मंजूरी, 84 किलोमीटर लंबा रेल मार्ग होगा तैयार, छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिला दिवाली गिफ्ट

CG News: नई दिल्ली/रायपुर। Chhattisgarh Railway Project: केंद्र सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच डोंगरगढ़-गोंदिया रेलवे लाइन (Dongargarh-Gondia Railway Line) के चौथे ट्रैक के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। यह रेल परियोजना कुल 84 किलोमीटर लंबी होगी और इसे अगले 5 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
CG News: यह परियोजना पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान (PM Gati Shakti National Master Plan) के तहत मंजूर की गई है। इस प्लान का मकसद देशभर के रेल नेटवर्क को आधुनिक बनाना और पूर्वी, मध्य और पश्चिमी भारत के बीच यात्री व माल ढुलाई की रफ्तार बढ़ाना है।
CG News: रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि चौथे ट्रैक के बनने से मालगाड़ियों की रफ्तार में वृद्धि होगी और ट्रेनों की समयबद्धता भी सुधरेगी। डोंगरगढ़-गोंदिया लाइन के साथ ही केंद्र सरकार ने तीन और बड़ी रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत 2,223 करोड़ रुपए आंकी गई है।
CG News: अन्य रेलवे प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी
1.भुसावल-वर्धा (Bhusawal-Wardha) सेक्शन में 314 किलोमीटर की तीसरी और चौथी लाइन।
2.वडोदरा-रतलाम (Vadodara-Ratlam) में 259 किलोमीटर की तीसरी और चौथी लाइन।
3.इटारसी-बीना (Itarsi-Bina) के बीच 237 किलोमीटर की चौथी लाइन।