Share Market Today: शेयर बाजार में छाया मंगल, 150 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स; निफ्टी 25,000 के पार

- Pradeep Sharma
- 07 Oct, 2025
नई दिल्ली/मुंबई। Share MarketToday: भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार, 7 अक्टूबर को तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के लिए
नई दिल्ली/मुंबई। Share MarketToday: भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार, 7 अक्टूबर को तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के लिए हरे निशान में खुले। हालांकि, ट्रेड के साथ ही बीएसई सेंसेक्स 33.53 अंक या 0.04 प्रतिशत लुढ़कर 81,823.65 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 5.20 अंक या 0.02 प्रतिशत चढ़कर 25,082.85 पर कारोबार कर रहा था।
Share MarketToday: सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डाले तो आज मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्जकैप में बड़ी उछाल देखी जा रही है। वहीं ऑटो सेक्टर 60 अंकों की उछाल के साथ 56,960 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो आज इसमें गिरावट नजर आ रही है। यह इंडेक्स 21 अंक टूटकर 63,420 अंकों पर बना हुआ है। यहां फेडरल बैंक टॉप पर ट्रेड कर रहा है।
Share MarketToday: अमेरिका में शटडाउन से बढ़ रहा संकट
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 30 अंक की गिरावट के साथ 25,150 के पास ट्रेड कर रहा है। वहीं, Dow Futures करीब 80 अंक नीचे हैं। वहीं, जापान का निक्केई 400 अंक उछलकर लाइफ हाई पर पहुंच गया है। अमेरिका में सरकारी शटडाउन का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी सीनेट में हुई पांचवीं वोटिंग में भी फंडिंग बिल रिजेक्ट हो गया। इस राजनीतिक गतिरोध से अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड पर असर दिख सकता है।