CG Accident : ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, चालक हिरासत में

- Rohit banchhor
- 07 Oct, 2025
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय दयानंद आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास का है।
CG Accident : दुर्ग। जिले में एक हृदयविदारक हादसे में मां और डेढ़ साल की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में स्कूटी सवार महिला और बच्ची आ गईं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय दयानंद आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास का है।
जानकारी के अनुसार, विकास साहू 30 वर्ष अपनी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी के साथ किसी काम से स्कूटी पर निकले थे। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रैक्टर को देखकर विकास ने स्कूटी की ब्रेक मारी, जिससे पीछे बैठी पत्नी और बच्ची असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ीं।
तभी मिट्टी से भरी ट्रॉली के पिछले पहिए दोनों पर चढ़ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया और वाहन जब्त कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।