Breaking News
:

UP News : सीएम योगी की सफाई कर्मियों के लिए बड़ी घोषणा, खाते में आएंगे 16-20 हजार रुपये, वाल्मीकि जयंती पर अवकाश

UP News

UP News : भोपाल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 अक्टूबर 2025 को वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर सफाई कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वच्छता मित्रों के बैंक खातों में 16,000 से 20,000 रुपये सीधे जमा किए जाएंगे, और कोई भी उनका शोषण नहीं कर पाएगा। पिपलानी कटरा में आयोजित 'स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह' में सीएम ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया और स्वच्छता किट वितरित किए। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों पर पुष्पवर्षा भी की।


UP News : वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश


सीएम योगी ने घोषणा की कि 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा, "महर्षि वाल्मीकि सनातन धर्म के भाग्य विधाता और रामायण जैसे महाकाव्य के रचयिता हैं। वे हमारे रोम-रोम में भगवान राम का वास कराते हैं।"


UP News : स्वच्छता मित्रों के लिए स्वास्थ्य और आर्थिक सहायता


मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों के लिए पांच लाख रुपये तक के आयुष्मान भारत कार्ड के तहत स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, "स्वच्छता मित्र स्वच्छ भारत अभियान की रीढ़ हैं। इनके कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।" योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि 2014 में शुरू हुए स्वच्छ भारत अभियान ने हर नागरिक में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा की है।


UP News : दीपावली पर विशेष अपील


सीएम ने अपील की कि दीपावली के अवसर पर हर स्वच्छता मित्र और गरीब के घर तक मिठाई पहुंचाई जाए और हर घर में दीप जलाया जाए। उन्होंने कहा, "यह समाज की समरसता का प्रतीक है। हमारा काम समाज को जोड़ना है, न कि तोड़ना। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे दल समाज को तोड़ने का काम करते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।"


UP News : स्वच्छ भारत अभियान की सराहना


योगी ने स्वच्छ भारत अभियान को सशक्त भारत की नींव बताया और वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में स्वच्छता मित्रों के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने सभी से स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us