MP News : मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रक, 2 की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे

MP News : जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। गोरा बाजार थाना क्षेत्र के भीटा गांव के पास 11 केवी हाईटेंशन लाइन से टकराते ही दुर्गा प्रतिमा ले जा रहे ट्रक पर जोरदार करंट का असर हुआ। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए। कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
MP News : जानकारी के अनुसार, ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गौरी घाट जा रहे थे। रविवार शाम को भीटा गांव पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित हो गया और 11 केवी हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। टक्कर के साथ ही जोरदार धमाका हुआ, और करंट फैलने से ट्रक पर सवार लोगों को गंभीर झटका लगा। मृतकों में चिंटू विश्वकर्मा और अखिलेश पटेल शामिल हैं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
MP News : हादसे की सूचना मिलते ही गोरा बाजार थाना प्रभारी ने राहत कार्य शुरू कर दिया। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह और बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने शोक व्यक्त किया और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने कहा, "दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रक बिजली लाइन से टकराया। दो लोगों की मौत हो गई, और घायलों का इलाज जारी है।"