Share Market: उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1% की बढ़त

Share Market: मुंबई: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी दिखाई। बीएसई सेंसेक्स 582.95 अंक (0.72%) बढ़कर 81,790.12 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान यह 639.25 अंक (0.78%) उछलकर 81,846.42 तक पहुंचा। एनएसई निफ्टी भी 183.40 अंक (0.74%) चढ़कर 25,077.65 पर बंद हुआ। तीन सत्रों में निफ्टी 466 अंक (1.89%) बढ़कर 25,000 के स्तर को पार कर गया। निवेशकों की वैल्यू लिवाली ने बाजार को मजबूती दी।
Share Market: सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक में उल्लेखनीय बढ़त देखी गई। वहीं, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और टाइटन पिछड़ गए।
Share Market: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वित्तीय सेवाओं और आईटी क्षेत्रों में तेजी के कारण बाजार सकारात्मक रहा। बड़े बैंकों के मजबूत तिमाही परिणाम और आकर्षक मूल्यांकन ने बैंकिंग सूचकांक को बढ़ावा दिया।
Share Market: वैश्विक स्तर पर ब्रेंट क्रूड 1.78% बढ़कर 65.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,583.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।