CG News: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 13 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड में भेजा

- Rohit banchhor
- 06 Oct, 2025
6 अक्टूबर को रिमांड पूरी होने के बाद चैतन्य को EOW द्वारा रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया।
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। चैतन्य बघेल को 24 सितंबर को एंटी करप्शन ब्यूरो-ईओडब्ल्यू ने रिमांड पर लिया था। 6 अक्टूबर को रिमांड पूरी होने के बाद चैतन्य को EOW द्वारा रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 13 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं चैतन्य बघेल की ओर से बेल के लिए EOW कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई है। इस जमानत याचिका पर सुनवाई 8 अक्टूबर को होगी।
EOW का कहना है कि चैतन्य बघेल से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई है। इन जानकारियों के माध्यम से शराब घोटाला मामले में आने वाले समय में जांच का दायरा और बढ़ाया जाएगा। आने वाले दिनों में कुछ और लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन पर भिलाई-तीन स्थित निवास से ईडी ने गिरफ्तार किया था।