Create your Account
CG News: बेवजह पति का साथ छोड़ा, पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा-भत्ता, हाईकोर्ट बोला- अलग रहने का पर्याप्त आधार होना जरूरी…
CG News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि अगर पत्नी बिना वजह अपने पति से अलग रह रही है, तो वो भरण-पोषण के लिए हकदार नहीं है। पति से अलग रहने के लिए पत्नी के पास पर्याप्त और ठोस आधार होना जरूरी है। हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि सबूतों से यह स्पष्ट है कि महिला अपनी इच्छा से अलग रह रही है और जब तक वह अलग रहने का उचित कारण साबित नहीं करती, तब तक वह भरण-पोषण पाने की हकदार नहीं हो सकती। महिला की याचिका पर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई।
CG News: दरअसल, रायगढ़ की महिला ने अपने पति से भरण पोषण की मांग करते हुए फैमिली कोर्ट में आवेदन दिया था। इसमें बताया कि उनकी शादी 21 जून 2009 में हुई थी और 26 फरवरी 2011 को उनके जुड़वां बेटे हुए। पत्नी का आरोप है कि पति और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। बाद में पति ने उसे मायके में छोड़ दिया। महिला ने आर्थिक संकट के चलते पति से भरण-पोषण दिलाने की मांग की। साथ ही कहा कि पति भिलाई में कपड़े का व्यवसाय करता है और हर माह करीब 70 हजार रुपये कमाई है। इस आधार पर पति उसे हर माह 20 हजार रुपये गुजारा भत्ता दे।
CG News: पति ने पत्नी के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि पत्नी बिना किसी वजह के अलग रह रही है। उसे और उसके माता-पिता को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद रायगढ़ के फैमिली कोर्ट ने 27 सितंबर 2021 को महिला की अर्जी को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उसके पास अलग रहने का कोई उचित कारण नहीं है। महिला ने पति और उसके परिजनों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस भी दर्ज कराया था। इस मामले में रायगढ़ के जेएमएफसी कोर्ट ने पति और उसके परिजनों को बरी कर दिया था। फैमिली कोर्ट के आदेश में इसका भी उल्लेख किया गया था।
Related Posts
More News:
- 1. CG News : खेत की रखवाली करने निकले किसान को हाथी ने पटककर मार डाला, दहशत में ग्रामीण
- 2. UP News : योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला: वृद्धा पेंशन के लिए घर बैठे आवेदन, 5 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट; 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर
- 3. Bihar Election Vote Counting Live: पहले दौर की मतगणना में एनडीए का भारी बढ़त, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी,केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले.बिहार हमारा, अगला नंबर बंगाल का
- 4. MP News : ग्वालियर एयरपोर्ट पर विदेशी यात्री गिरफ्तार, बैग से बरामद प्रतिबंधित GPS ट्रैकर, CISF की सतर्कता से टली बड़ी साजिश
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

