MP News : लोकायुक्त की डबल एक्शन रेड, नेत्र सहायक और पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

MP News : टीकमगढ़/भिंड। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। दो जिलों टीकमगढ़ और भिंड में लोकायुक्त ने एक साथ छापेमारी करते हुए दो सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
बता दें कि टीकमगढ़ में जिला अस्पताल के नेत्र सहायक उमेश जैन को सागर लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता रमेशचंद्र नायक, जो हाल ही में स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं, ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले भुगतान के लिए पहले स्थापना बाबू संतोष अंबेडकर ने उनसे 30 हजार रुपये की मांग की थी। बाद में सौदा 28 हजार में तय हुआ और पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये लेते समय लोकायुक्त ने उमेश जैन को धर दबोचा।
वहीं भिंड जिले में ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी अमन शर्मा को 14 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। वह हल्का नंबर 30 में पदस्थ था और जमीन नामांतरण के नाम पर कुल 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। तीन किश्तों में रकम देने का सौदा तय हुआ था। शिकायत पीड़ित किसान संजय सिंह ने की थी। अमन शर्मा को जनपद पंचायत कार्यालय के पीछे रिश्वत की पहली किस्त लेते समय गिरफ्तार किया गया।
दोनों मामलों में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है। फिलहाल दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।