UP News : क्राइम पेट्रोल देखकर भाई ने भाई की कराई हत्या, सौतेला भाई समेत 4 गिरफ्तार

UP News : फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में खाद-बीज दुकानदार अमित कुमार उर्फ ललित की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतक के सौतेले भाई सचिन उर्फ गोलू समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि हत्या की साजिश 'क्राइम पेट्रोल' सीरियल देखकर रची गई थी। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रॉड, अवैध पिस्टल और 66,000 रुपये नकद सुपारी बरामद हुई। दो आरोपी अभी फरार हैं।
UP News : 5 लाख की सुपारी 27 सितंबर 2025 को ग्राम सरहन बुजुर्ग निवासी अमित कुमार का शव सड़क किनारे मिला था। मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। चांदपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह और सर्विलांस टीम की जांच में साजिश का पर्दाफाश हुआ। एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि डेढ़ माह पहले सौतेला भाई सचिन उर्फ गोलू ने संपत्ति हथियाने के चक्कर में रिश्तेदार शिवा के साथ साजिश रची। शिवा ने 8 लाख रुपये की मांग की, लेकिन 5 लाख में सौदा तय हुआ। सचिन ने 5 लाख रुपये और पिस्टल के लिए 76,000 रुपये दिए। हत्या के बाद ट्रैक्टर खरीदने का वादा किया था।
UP News : क्राइम पेट्रोल से प्रेरित हत्या शिवा ने शानू उर्फ सतेंद्र को 1.5 लाख रुपये में हायर किया। शानू ने मौसेरे भाई शनी को और शिवा ने फुफेरे भाई हनी को शामिल किया। नवरात्रि से एक सप्ताह पहले अमित के झलिया भंडारा जाने की जानकारी मिली। शिवा ने लोकेशन शेयर की, और हनी, शनी, शानू व खागल ने रॉड और पिस्टल के बट से हमला कर हत्या की। एसपी ने कहा, "क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर हत्या की योजना बनाई गई।"
UP News : पुलिस की कार्रवाई रविवार शाम को पुलिस ने खदरा गांव से सचिन, शिवा, शानू और हनी को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। एसपी ने कहा, सभी दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।