CG Crime : महिला से अभद्र टिप्पणी के कारण खेला गया खूनी खेल, मुख्य आरोपी और तीन नाबालिग गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 06 Oct, 2025
पुलिस ने मुख्य आरोपी और नाबालिगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
CG Crime : जगदलपुर। शहर के पुराने तहसील कार्यालय परिसर में शनिवार देर रात हुए युवक हत्या मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी राहुल यादव और तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक करण बघेल, जो राजीव गांधी वार्ड का निवासी था, ने एक महिला से अभद्र टिप्पणी की थी। गुस्से में आकर राहुल यादव और उसके नाबालिग साथियों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने चाकू और डंडों से वार कर उसकी हत्या कर दी। रविवार सुबह पुराने तहसील कार्यालय परिसर में खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
मौके पर खून के धब्बे साफ दिखाई दिए, जिसने आसपास के लोगों को हिला कर रख दिया। कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, लकड़ी का डंडा, दो मोबाइल फोन, एक होंडा साइन मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा बरामद की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी और नाबालिगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।