MP News : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बिलकिसगंज दौरा, हनुमान जी और मां महिषासुरमर्दिनी माता के मंदिर में पूजा-अर्चना की

MP News : बिलकिसगंज। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बिलकिसगंज पहुंचे। यहां उन्होंने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और उन्हें हार्दिक बधाई दी। मंत्री चौहान का झागरिया में जोरदार स्वागत हुआ, जहां उन्होंने 11 मुखी हनुमान जी और मां महिषासुरमर्दिनी माता के दर्शन किए। साथ ही, वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
MP News : जन्मदिन समारोह में बधाई और कार्यक्रम में शिरकत
बिलकिसगंज के मंडी प्रांगण में आयोजित जन्मदिन समारोह में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "मामा के रूप में सभी की समस्याओं को सुनना और हल करना मेरा कर्तव्य है।" समारोह में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे, और मंत्री चौहान ने मंच से सभी को संबोधित किया।
MP News : झागरिया में स्वागत और पूजा-अर्चना
झागरिया पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने 11 मुखी हनुमान जी और मां महिषासुरमर्दिनी माता के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। समस्याओं का हल का भरोसा कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजरती, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल सहित कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय मंत्री को किसानों की फसल और बीमा संबंधी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। मंत्री चौहान ने ज्ञापन लेते हुए कहा, "मैं सबकी सुनता हूं। किसानों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।" यह वादा किसान समुदाय के लिए राहत का संदेश बना।
MP News : लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लाभ
वितरण मंत्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए। इससे 250 से अधिक महिलाओं को लाभ मिला।
MP News : प्रमुख अतिथियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, विधायक सुदेश राय, विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। केंद्रीय मंत्री का यह दौरा स्थानीय स्तर पर विकास और कल्याण योजनाओं को गति देने का अवसर बना।