Bihar Election 2025 Date LIVE: बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Bihar Election 2025 Date LIVE: नई दिल्ली/पटना। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान की तारीख का ऐलान कर दिया है। बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। मतदान की प्रक्रिया 40 दिन चलेगी।
Bihar Election 2025 Date LIVE: 10 अक्टूबर को जारी होगी पहले चरण की अधिसूचना
चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पहले चरण के चुनाव का गैजेट नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को जारी होगा और दूसरे चरण का 13 अक्टूबर को। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर होगी और दूसरे की 30 अक्टूबर। स्क्रूटनी की तारीख 18 और 21 अक्टूबर होगी।
Bihar Election 2025 Date LIVE: नामांकन वापस लेने की तारीख 20 और 23 अक्टूबर तय की गई है। उनके अनुसार, राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है, जिनमें पुरुष मतदाता 3.92 करोड़ और महिला मतदाता 3.50 करोड़ हैं। कुमार ने बताया कि 14 लाख मतदाता बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान कर सकेंगे।
Bihar Election 2025 Date LIVE: पिछले बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तीन चरणों में वोटिंग हुई थी। 28 अक्टूबर 2020 को पहले चरण, 3 नवंबर 2020 को दूसरे चरण और 7 नवंबर 2020 को तीसरे चरण में चुनाव संपन्न हुए थे। मतगणना 10 नवंबर 2020 को हुई थी। 2020 का चुनाव तीन चरणों में कराना इसलिए जरूरी माना गया था क्योंकि शुरुआत में राज्य के कुछ हिस्सों में नक्सली और सुरक्षा संबंधी परेशानियां थीं।
Bihar Election 2025 Date LIVE: पिछले चुनाव मतदाता भागीदारी लगभग 58.7% रही थी जो 2015 के मुकाबले बढ़ी थी। इसलिए चुनाव आयोग की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार है जिसमें चुनाव की तारीख, चरण और अन्य प्रक्रिया घोषित होगी, जो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दिशा-निर्देश तय करेगा।