CG Accident : तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से जा टकराई, तीन युवकों की गई जान

- Rohit banchhor
- 01 Oct, 2025
जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
CG Accident : राजनांदगांव। नेशनल हाईवे पर चिचोला-पाटेकोहरा बैरियर के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन युवकों की जीवन लीला समाप्त कर दी। तेज गति से आ रही बाइक सीधे सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बता दें कि घटना सुबह 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, नागपुर की ओर जाने वाली दिशा में ट्रक खड़ी थी, जब तीन युवक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। तेज स्पीड के कारण वे ट्रक को देख नहीं सके और सीधे उससे जा भिड़े।
हादसे की सूचना मिलते ही चिचोला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की पहचान में जुट गई। डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने मामले की पुष्टि की है। घायल दो युवकों को तुरंत राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।