IPS Transfer : IPS अफसरों का बड़ा फेरबदल, रघुवीर लाल बने कानपुर के पुलिस कमिश्नर

- Rohit banchhor
- 06 Oct, 2025
उत्तर प्रदेश सरकार ने चार IPS अफसरों के तबादले करते हुए नई जिम्मेदारियों का ऐलान किया है।
IPS Transfer : लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने चार IPS अफसरों के तबादले करते हुए नई जिम्मेदारियों का ऐलान किया है। जारी आदेश में दीपेश जुनेजा, विनोद कुमार सिंह, रघुवीर लाल और तरुण गाबा के नाम शामिल हैं। आदेश के मुताबिक 1997 बैच के आईपीएस अफसर और पुलिस महानिदेशक सुरक्षा के पद पर तैनात रघुवीर लाल को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
वहीं पुलिस महानिदेशक अभियोजन व पुलिस महानिदेशक सीआईडी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा को स्थानांतरित कर पुलिस महानिदेशक अभियोजन के पद पर भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम के पद पर तैनाद विनोद कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक सीआईडी के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।
इसके अलावा लखनऊ परीक्षित के पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात तरुण बाबा को पुलिस महानिदेशक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परीक्षित का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।