UP News : स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में सीएम योगी ने की स्वच्छता कर्मियों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा, कहा- हर गरीब के घर में दीया जले

UP News : वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 अक्टूबर 2025 को वाराणसी में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत किए गए कार्यों की सराहना की और स्वच्छता कर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की। सीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान न केवल स्वच्छता, बल्कि सशक्त और समृद्ध भारत की नींव है।
UP News : सीएम योगी ने स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करते हुए घोषणा की कि जल्द ही उनके बैंक खातों में 16,000 से 20,000 रुपये की राशि सीधे जमा की जाएगी। उन्होंने वाराणसी दक्षिण के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्वच्छता कर्मियों का आभार व्यक्त किया। योगी ने कहा, स्वच्छता कर्मी स्वच्छ भारत मिशन की रीढ़ हैं। इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ काशी’ के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
UP News : मुख्यमंत्री ने दीपावली के अवसर पर सभी से अपील की कि हर स्वच्छता कर्मी और गरीब के घर तक मिठाई पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा,"इस दीपावली, हर गरीब के घर में एक दीया जलना चाहिए और मिठाई जरूर पहुंचनी चाहिए।" यह अपील सामाजिक समावेश और एकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।