Share market: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स 81,300 के पार, निफ्टी में भी बढ़त

Share market: मुंबई: शेयर बाजार ने सोमवार को कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 81,300 के पार पहुंचा, जबकि निफ्टी 50 अंक बढ़कर 24,940 के ऊपर रहा। हालांकि, कारोबार बढ़ने के साथ दोनों सूचकांकों में गिरावट देखी गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली और उच्च मूल्यांकन के दबाव के कारण बाजार पिछले 13 महीनों से कमजोर प्रदर्शन कर रहा है।
Share market: एनएसई के व्यापक सूचकांकों में निफ्टी 100 में 0.09%, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.10%, और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.29% की बढ़त दर्ज की गई। क्षेत्रीय सूचकांकों में एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, और तेल व गैस क्षेत्र लाल निशान में रहे, जबकि अन्य क्षेत्रों में मामूली बढ़त देखी गई। Share market: रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 88.74 प्रति डॉलर पर पहुंचा, जिसे सकारात्मक बाजार रुख और आईपीओ से संबंधित निवेश ने समर्थन दिया। हालांकि, पूंजी बहिर्वाह और भू-राजनीतिक तनाव के कारण रुपये पर दबाव बना हुआ है।
Share market: बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा के अनुसार, भारतीय बाजारों का प्रदर्शन सितंबर 2024 के उच्च स्तर से कमजोर रहा है। 9 अक्तूबर से शुरू होने वाला आय सत्र बाजार की दिशा तय करेगा। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ 7 से 9 अक्तूबर तक खुलेगा, जिसका मूल्य दायरा 1,080-1,140 रुपये है।