MP News : लोकायुक्त का छापा, 20 हजार की रिश्वत लेते परियोजना अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

MP News : छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी सीमा पटेल सहित तीन अन्य लोगों को आंगनवाड़ी सहायिका की भर्ती के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। यह कार्रवाई जुन्नादेव क्षेत्र में की गई, और जब्त रिश्वत राशि के साथ आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
MP News : लोकायुक्त के एक अधिकारी ने बताया, मुखबिर की सूचना पर हमने तत्काल छापेमारी की। रिश्वत राशि जब्त कर ली गई है, और आरोपियों से पूछताछ जारी है।