MP News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 30 Oct, 2025
नल-जल योजना के भुगतान के बदले 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
MP News : शहडोल। जिले में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने लोकायुक्त रीवा टीम ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत पोंगरी में पंचायत सचिव मंगलेश्वर मिश्रा को नल-जल योजना के भुगतान के बदले 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के उप सरपंच अमृतलाल यादव ने नल-जल योजना के तहत किए गए 2 लाख 37 हजार के कार्यों के भुगतान के लिए आवेदन दिया था। लेकिन पंचायत सचिव ने भुगतान मंजूर करने के बदले 15,000 की घूस की मांग की।
उप सरपंच की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा की 10 सदस्यीय टीम ने बुधवार को पंचायत भवन में ट्रैप की कार्रवाई की। टीम ने मौके पर ही सचिव को रिश्वत की रकम लेते पकड़ा और राशि जब्त की।
लोकायुक्त इंस्पेक्टर हेतराम मरावी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई से पंचायत स्तर पर फैले भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त की सख्त निगरानी का संकेत मिला है।

