MP News : 2 करोड़ की चोरी का खुलासा, सगी भतीजी निकली मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में शादी वाले घर से 2 करोड़ रुपये की चोरी की सनसनीखेज वारदात का भोपाल पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस चोरी की मास्टरमाइंड घर की सगी भतीजी डोली पाराशर निकली। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 1.5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 6 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।
MP News : शादी की तैयारियों के बीच चोरी जानकारी के अनुसार, 28-29 सितंबर 2025 की रात कोहेफिजा निवासी आनंद पाराशर के घर से लगभग 2 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और नकदी चोरी हो गई थी। उस समय घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। मौका देखकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की गहन जांच में पता चला कि चोरी की पूरी साजिश आनंद की भतीजी डोली पाराशर ने रची थी। डोली उस समय ग्वालियर में शादी समारोह में थी, लेकिन उसे घर की ज्वेलरी और नकदी की पूरी जानकारी थी।
MP News : साजिश में शामिल थे चार साथी डोली ने अपने साथियों रवि विश्वकर्मा, अंकित तिवारी, अज्जू और देवाशीष शर्मा के साथ मिलकर इस चोरी की योजना बनाई। रवि विश्वकर्मा मुख्य आरोपी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अंकित तिवारी और अज्जू ने चोरी को अंजाम दिया, जबकि देवाशीष शर्मा ने घर की रेकी की थी। देवाशीष वर्तमान में भोपाल केंद्रीय जेल में अड़ीबाजी के एक अन्य मामले में बंद है।
MP News : पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी भोपाल क्राइम ब्रांच और कोहेफिजा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। डीसीपी अभिनव चौकसे ने बताया, "1.5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 6 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। फरार दो आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।" पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।