Pakistan's Jaffar Express attacked: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर फिर हमला, ब्लास्ट में कई घायल, इस विद्रोही गुट ने ली जिम्मेदारी

- Pradeep Sharma
- 07 Oct, 2025
Pakistan's Jaffar Express attacked: सुल्तानकोट। बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए हमले से कई बोगियां पटरी से उतर गई और कई लोग घायल हुए। हमला सिंध के सुल्तानकोट के पास हुआ और
Pakistan's Jaffar Express attacked: सुल्तानकोट। बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए हमले से कई बोगियां पटरी से उतर गई और कई लोग घायल हुए। हमला सिंध के सुल्तानकोट के पास हुआ और बलूच रिपब्लिक गार्ड्स Baloch Republican Guard ने इसकी जिम्मेदारी ली है। बता दें कि, जाफर एक्सप्रेस को इस साल मार्च से कई बार निशाना बनाया जा चुका है और हाल ही में सितंबर में भी हमला हुआ था।
Pakistan's Jaffar Express attacked: इस समूह के प्रवक्ता ने एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा है, हम शिकारपुर-बीआरजी में जाफर एक्सप्रेस पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं। आज, बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) के स्वतंत्रता सेनानियों ने शिकारपुर और जैकोबाबाद के बीच स्थित सुल्तान कोट में रिमोट-कंट्रोल IED विस्फोट के साथ जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया।
Pakistan's Jaffar Express attacked: प्रेस रिलीज में बताया गया है कि, ट्रेन पर उस समय हमला किया गया जब कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना के जवान उसमें यात्रा कर रहे थे। विस्फोट के कारण कई सैनिक मारे गए और घायल हो गए, और ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। BRG इस हमले की जिम्मेदारी लेता है और घोषणा करता है कि बलूचिस्तान की आजादी तक ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।
Pakistan's Jaffar Express attacked: जाफर एक्सप्रेस को लगातार बनाया जा रहा निशाना जाफर एक्सप्रेस को इस साल मार्च से कई बार निशाना बनाया जा चुका है। इसपर पिछला हमला 24 सितंबर को ही मस्तुंग के स्पिजेंड इलाके में किया गया था जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 10 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
Pakistan's Jaffar Express attacked: इस साल की शुरुआत में, बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस यात्री ट्रेन को बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की मजीद ब्रिगेड ने अगवा कर लिया था और 400 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। 11 मार्च को बलूचिस्तान के बोलन दर्रे के ढाबर इलाके में पटरी उड़ा दिए जाने के बाद ट्रेन को रोकना पड़ा था।