UP News : गोवंश से भरी बोलेरो नहर में गिरी, एक की मौत, साथी फरार

UP News : चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव के पास सुबह एक भयानक सड़क हादसा हो गया। बिहार की ओर गोवंश तस्करी के लिए ले जा रही तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप नहर में पलट गई। हादसे में एक तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा मौका पाकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे, जहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
UP News : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो पिकअप में अवैध रूप से गोवंश लादकर बिहार की ओर ले जाया जा रहा था। तियरा गांव के पास पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित हो गया और नहर में पलट गया। हादसे के दौरान तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। एक तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक मौका पाकर भाग निकला। नहर में गोवंशों की भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
UP News : सूचना मिलते ही शहाबगंज थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को नहर से बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। फरार तस्कर की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।