MP News : नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ाई, कैश समेत 4 लाख का माल बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

MP News : शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में नशीली कफ सिरप की तस्करी के खिलाफ देवलौंद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 6 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर छापेमारी में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 180 शीशी आनरेक्स कफ सिरप, 36,270 रुपये नकद और एक इको कार सहित कुल 4 लाख 36 हजार रुपये का माल जब्त हुआ। यह कार्रवाई छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड के बाद राज्य में बढ़ी सतर्कता का हिस्सा है।
MP News : देवलौंद थाना प्रभारी को सूचना मिली कि पन्ना से ब्यौहारी की ओर इको कार में नशीली कफ सिरप की खेप लाई जा रही है। करौंदिया तिराहा पर पुलिस ने वाहन रोका और तलाशी ली। कार से 180 शीशी आनरेक्स कफ सिरप बरामद हुईं। एडिशनल एसपी ने कहा, "यह खेप युवाओं और बच्चों के बीच नशे के प्रसार के लिए थी। तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा गया।"
MP News : गिरफ्तार आरोपियों में दीपक लखेरा (मुख्य सरगना), राजेंद्र लखेरा और राजेंद्र खैरवार शामिल हैं। पूछताछ में दीपक ने कबूल किया कि वह पन्ना के देवेंद्रनगर स्थित देवनाथ फार्मा से अवैध रूप से सिरप खरीदता था और ब्यौहारी व आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। राजेंद्र लखेरा और खैरवार नेटवर्क में सहयोगी थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
MP News : शहडोल एडिशनल एसपी ने कहा, "नशे का कारोबार युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है। हम इसे जड़ से समाप्त करेंगे।" यह कार्रवाई छिंदवाड़ा कांड के बाद राज्यव्यापी अलर्ट का परिणाम है। पुलिस ने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की।
MP News : पूछताछ में तस्करों ने लंबे समय से सक्रिय नेटवर्क का खुलासा किया। पुलिस अब सप्लाई चेन की जांच कर रही है। यह जब्ती त्योहारी सीजन में नशे के प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण साबित होगी।