CG News: खोपली स्कूल में सामाजिक अंकेक्षण: शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने की पहल

CG News: महासमुंद: मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025-26 के तहत शासकीय हाई स्कूल और पीएम श्री प्राथमिक शाला खोपली में सामाजिक अंकेक्षण आयोजित किया गया। शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य भोपाल सिंह बंजारा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यार्थियों की सीखने की स्थिति, शाला प्रबंधन समिति और समुदाय की भागीदारी, आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता, और सहपाठ्य गतिविधियों की प्रगति का रुबिक्स के आधार पर मूल्यांकन करना है। पीएम श्री प्राथमिक शाला की प्रधानपाठक सोहद्रा देवांगन ने कहा कि यह अंकेक्षण विद्यालय और समुदाय के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करेगा, जिससे सामुदायिक सहभागिता बढ़ेगी।
CG News: सहायक परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा, महासमुंद, श्रीमती सम्पा बोस ने शाला का निरीक्षण कर समुदाय से चर्चा की और कहा कि छत्तीसगढ़ की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए सुझाव दिए। बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्रोजेक्ट के संजय पटेल और प्रियंका पटेल ने भी अपनी बात रखी।
CG News: हाई स्कूल के सामाजिक अंकेक्षक डॉ. राजकुमार टंडन ने विद्यालय के अनुशासित वातावरण और संसाधनों की सराहना करते हुए इसे गुरुकुल जैसा बताया। उन्होंने अपनी कविता सुनाकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया और रोजगारपरक शिक्षा पर जोर दिया। प्राथमिक शाला के अंकेक्षक मनीष अवसरिया ने स्वच्छता और किचन गार्डन को सामुदायिक सहयोग से प्रभावी बनाने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान और पाठ्यपुस्तक से संबंधित सवाल पूछे, जिनके निर्भीक जवाब प्रशंसनीय रहे।
CG News: कार्यक्रम में पूर्व समन्वयक भीमसेन चंद्राकर, शाला समिति अध्यक्ष दिनेश चंद्राकर, गायत्री ध्रुव, सरपंच विद्यासागर ठाकुर, उपसरपंच जयंती चंद्राकर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्राथमिक शाला में प्रधानपाठक सोहद्रा देवांगन और सहायक शिक्षक क्षमता साहू ने न्योता भोज का आयोजन किया। अंकेक्षण में व्याख्याता महेंद्र बंजारे, ममता साहू, प्रमिला साहू, सहायक शिक्षक डिम्पल वर्मा, निरंकार चंद्राकर, रूपलाल तांडे, गौरी तांडे, संजू निषाद, पुनीत साहू, लीलाराम मेहर, भारती साहू, और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सदानंद ठाकुर ने हिस्सा लिया।