Breaking News
:

Raipur TRIPLE IT: रायपुर के TRIPLE IT के छात्र ने AI से बना दी 36 छात्राओं की अश्लील फोटो, लेपटॉप में मिले 1 हजार से ज्यादा फोटो, सस्पेंड

Raipur TRIPLE IT: रायपुर। CG Raipur TRIPLE IT Student AI Photo Video News: नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (TRIPLE IT) के इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन

 Raipur TRIPLE IT: रायपुर। CG Raipur TRIPLE IT Student AI Photo Video News: नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (TRIPLE IT) के इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग के एक छात्र के लैपटॉप और मोबाइल में लगभग 1000 व्यक्तिगत फोटो और वीडियो पाए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन तस्वीरों को एआई तकनीक की मदद से अश्लील बनाया गया है और इनमें कॉलेज की 36 छात्राओं के फोटो शामिल हैं।


Raipur TRIPLE IT: छात्राओं को जब इस मामले की जानकारी हुई, उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को सूचित किया। प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी ली और उसके फोन, लैपटॉप और पेनड्राइव जब्त कर लिए। प्रारंभिक जांच में छात्राओं की शिकायतें सही पाई गईं।


Raipur TRIPLE IT: छात्राओं की शिकायत पर महिला स्टाफ की एक कमेटी गठित की गई है, जो तकनीकी पहलुओं के साथ अन्य पहलुओं पर भी मामले की गहन जांच कर रही है। इसके साथ ही ट्रिपलआईटी प्रबंधन ने छात्र को तत्काल निलंबित कर दिया और उसके परिजनों को बुलाकर उसे कॉलेज छोड़ने के निर्देश दिए।


Raipur TRIPLE IT: प्रबंधन पर मामले को दबाने का आरोप


छात्राओं का आरोप है कि प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। उनका कहना है कि आरोपी ने उनकी निजी फोटो को एआई टूल्स की मदद से अश्लील बनाया और कई फर्जी वीडियो तैयार किए। उनका यह भी कहना है कि यह घटना उनकी गरिमा और सम्मान पर चोट पहुंचाने वाली है। इस मामले में डायरेक्टर ट्रिपलआईटी ने कहा, यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। महिला स्टाफ की कमेटी बारीकी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच कर रही है।


Raipur TRIPLE IT: कानून के अनुसार, किसी की निजी फोटो में बदलाव या छेड़छाड़ करना अपराध है। ऐसा फोटो या वीडियो शेयर करना भी दंडनीय है। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67, 67ए और 66(2) के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। दोषी पाए जाने पर 3 से 5 साल की सजा हो सकती है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us